menu-icon
India Daily

दिल्ली में रविदास जयंती पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, एक गलती पूरा दिन कर सकती है खराब

दिल्ली में गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले के आसपास कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Delhi Traffic Advisory
Courtesy: social media

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले के आसपास कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई है. आपको बता दें कि 12 फरवरी यानी गुरु रविदास जयंती पर दिल्ली में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जी हां इस मौके पर लाल किला स्थित 15 अगस्त पार्क में बुधवार को दोपहर 12 बजे धर्म सभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद लाल किले के आसपास वाले क्षेत्रों में भी शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी. 

दिल्ली में रविदास जयंती पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

इसीलिए 12 फरवरी के दिन दिल्ली में रविदास जयंती पर घर से निकलने से पहले यह खबर पढ़ लें नहीं तो एक गलती पूरा दिन खराब कर सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करने का सुझाव दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि लाल किलेके पास सुबह 11 बजे के बाद से ही कुछ रास्ते प्रभावित रहेंगे. ऐसे में वाहन चालकों को इन सड़कों पर आने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. 

एक गलती पूरा दिन कर सकती है खराब

आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रभावित होने वाली सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, ईस्ट पार्क रोड, आर्य समाज रोड और गुरु रविदास रोड शामिल हैं. वाहन चालकों को इन मार्गों पर से बचने के लिए डायवर्जन प्लाइंट बताए गए हैं. इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है.

इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को यह भी सुझाव दिया गया है कि वे गाड़ियों को सड़क पर खड़ा ना करें. वरना उनके वाहन को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा.