दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करने उनके घर पर पहुंची. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के आरोप हैं. इन्ही आरोपों को लेकर पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस के 3 IPS अधिकारी स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, स्वाती मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करा दी है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी और बाद में स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन भी गई थीं और कहा था कि वह बाद में शिकायत देंगी. पुलिस को जो पीसीआर कॉल की गई थी उसमें उन्होंने विभव कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.
#WATCH | Delhi Police team arrives at the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal.
— ANI (@ANI) May 16, 2024
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/d4HSu8hJSA
संजय सिंह ने की थी निंदा
आप नेता संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि अरविंद केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.
बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाए आरोपी को बचाने के आरोप
स्वाति मालीवाल मामले पर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. बीजेपी ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा कि मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार करन वाला आरोपी अरविंद केजरीवाल के साथ घूम रहा है. बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल का घर गुंडागर्दी का आवास बन चुका है. केजरीवाल को एक महिला के सम्मान की कोई परवाह नहीं है.
लखनऊ में केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार
आज अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके पीए विभव कुमार भी उनके साथ दिखे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल भी किया गया लेकिन वह उस सवाल को टाल गए.
Shameless Arvind Kejriwal pushes aside the mic when asked about Swati Maliwal. An equally shameless Akhilesh Yadav calls it an unimportant issue and Sanjay Singh indulges in whataboutery about the whole issue.
— Dhaarmik (@DhaarmikAi) May 16, 2024
This is the stand of the INDI Alliance on the matters of women's… pic.twitter.com/2I6AbCU3IO
उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे संजय सिंह ने माइक अपने हाथ में लेते हुए महिलाओं के मुद्दे पर भाजपा को ही घेरना शुरू कर दिया. संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में एक सैन्य कर्मी की पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया गया. बीजेपी के सहयोगी प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे उसका क्या हुआ. जंतर-मंतर पर जब देश की पहलवान बेटियां धरना दे रही थीं उस समय तत्कालीन महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल उनका समर्थन करने पहुंची थीं, जिन्हें पुलिस ने घसीटकर पीटा. ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जो सत्तारूढ़ दल के महिलाओं के प्रति रवैये को दिखाते हैं.