संसद में घुसपैठ के आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत

संसद पर 2002 में हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर 13 दिसंबर दो आरोपी सदन के अंदर पहुंचे थे. सदन में पहुंचने के बाद दो आरोपी दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए थे. 

Om Pratap

Delhi Police Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के छह आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों का पॉलिग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पटियाला कोर्ट से इजाजत मांगी है. पुलिस की अर्जी पर पटियाला कोर्ट 2 जनवरी को सुनवाई करेगा. बता दें कि गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपी 5 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं.

संसद पर 2002 में हुए हमले की 22वीं बरसी के मौके पर 13 दिसंबर दो आरोपी सदन के अंदर पहुंचे थे. सदन में पहुंचने के बाद दो आरोपी दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए थे. इसके बाद एक आरोपी नारेबाजी करने लगा, जबकि दूसरे आरोपी ने पीले रंग का गैस स्प्रे किया. इसके बाद सदन में कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई थी. हालांकि कुछ सांसदों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था और जमकर उनकी पिटाई की थी.

सुरक्षा में सेंधमारी के ये हैं आरोपी

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के छह आरोपी है. दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूदने वाले आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में हुई है. सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है, जबकि मनोरंजन डी कर्नाटक के मैसूर का निवासी है.

सदन के अंदर सागर और मनोरंजन की नारेबाजी के दौरान उनकी साथी नीलम देवी और अमोल शिंदे ने बाहर मोर्चा संभाला था. दोनों सदन के बाहर गैस स्प्रे कर रहे थे. नीलम देवी हरियाणा की जबकि अमोल शिंदे महाराष्ट्र का रहने वाला है.

बिहार और राजस्थान से थे दो आरोपी

पुलिस ने बिहार के ललित झा और राजस्थान के महेश कुमावत को भी संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के आरोप में गिरफ्तार किया था. ललित भी सेंधमारी के दौरान सदन के बाहर खड़ा था और वीडियो बना रहा था. ललित ने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो अपने एक साथी को भेजा था. वहीं, पुलिस ने ललित की मदद के आरोप में राजस्थान के रहने वाले महेश कुमावत को गिरफ्तार किया था.