Delhi New Years eve Security: दिल्ली मंगलवार को नववर्ष की पूर्वसंध्या मनाने की तैयारी में जुटी है ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने साल के अंतिम दिन कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और शहर भर में यातायात में परिवर्तन सहित कई उपाय लागू किए हैं.
नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोगों के हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने के मद्देनजर दिल्ली की सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने एक बयान में कहा कि कॉनॉट प्लेस, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और खान मार्केट जैसे क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां आज बड़ी भीड़ आने की उम्मीद है, साथ ही कुछ प्रमुख पांच सितारा होटलों में भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिनमें ताज महल होटल, द इंपीरियल, क्लैरिजेस, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, शांगरी-ला, ली मेरिडियन आदि शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि समग्र सुरक्षा व्यवस्था को दो जोनों में बांटा गया है, जिसका सम्पूर्ण पर्यवेक्षण डीसीपी, नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने महला के हवाले से बताया, जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कॉनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-I द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्यपुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-II द्वारा की जाएगी. वहां चार एसीपी, 23 इंस्पेक्टर, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां - पुरुषों की 10 कंपनियां और महिलाओं की एक कंपनी तैनात की जाएगी.
पुलिस ने 35 प्रमुख समारोह स्थलों को विशेष सुरक्षा घेरे में ले लिया है; 15 मॉल, मोटल, सिनेमा हॉल की निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं; 21 बस स्टॉप पर अतिरिक्त सुरक्षा की गई है; महत्वपूर्ण सड़कों पर 60 मोटरसाइकिल गश्ती दल तैनात किए गए हैं; तथा हौज खास विलेज में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस बीच, मंगलवार शाम 7 बजे से कॉनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा तथा अधिक भीड़भाड़ से बचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार रात 9 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी के अनुसार, श्वास विश्लेषकों के साथ यातायात जांच बिंदु और बैरिकेड्स के साथ 27 निर्दिष्ट जांच बिंदु स्थापित किए गए हैं, जबकि 14 त्वरित प्रतिक्रिया दल रणनीतिक स्थानों पर तैनात हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डी.के. गुप्ता ने कहा, 'हमने नए साल के जश्न के लिए यातायात के व्यापक इंतजाम किए हैं। हमारा ध्यान कनॉट प्लेस, इंडिया गेट के पास, हौज खास बाजार, साकेत मॉल, एंबियंस मॉल पर रहेगा.'
'हमने रात 8 बजे के बाद कॉनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए हैं. हमने कॉनॉट प्लेस में 10 स्थानों की पहचान की है, जहां लोग अपने वाहनों के साथ नहीं जा सकते हैं.' हमने इंडिया गेट पर 14 स्थानों पर कर्मचारियों को तैनात किया है.'