Delhi Police conducting verification drive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है.
इसी कड़ी में गुरुवार 6 मार्च को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार इलाके और आस-पास के इलाकों में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए ड्राइव चलाया. इस अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने यहां रह रहे लोगों के पहचान प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज चेक किए. इसके साथ ही वहां रह रहे लोगों से उनके मूल पते और दस्तावेजों को लेकर पूछताछ भी की.
VIDEO | Delhi Police conducts a verification drive to identify illegal Bangladeshi immigrants living in Sangam Vihar area. pic.twitter.com/r4sUgwguMU
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा
वहीं दूसरी ओर इस अभियान से अलग दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. पुलिस ने उस बारे में गुरुवार को जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशियों की पहचान सजल मियां और मोहम्मद अली के रूप में हुई है। यह घटना पंजाबी बाग इलाके में घटी है.
अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन
पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘पंजाबी बाग थाने के अंदर मादीपुर पुलिस चौकी को इस संबंध में गुप्त रूप से सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ा एक्शन लिया. पुलिस की उचित प्रक्रिया के बाद एक बांग्लादेशी नागरिक को निर्वासित कर दिया गया, जबकि दूसरे को निरुद्ध केंद्र भेजा गया है.
गृह मंत्री की बैठक के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
आपको बता दें 28 फरवरी 2025 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की थी. इस बैठक में अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। इसे सख्ती से निपटा जाएगा.