दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है. नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश महला ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ तुगलक रोड के एसीपी वीरेंद्र जैन और सुप्रीम कोर्ट के कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे.
सूत्रों के मुताबिक, यह टीम दोपहर करीब 2:15 बजे जस्टिस वर्मा के आवास पर पहुंची और सीधे स्टोर रूम का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इसी स्टोर रूम में 14 मार्च की रात करीब 11:15 बजे अचानक आग लग गई थी. हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था, लेकिन घटना के कारणों की जांच जारी है.
अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्टोर रूम का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद सुरागों को खंगाला. जांच में शामिल अधिकारी किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी या बाहरी हस्तक्षेप की संभावना के बारे में भी सारी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या है प्राथमिक अनुमान?
अब तक की जांच में आग लगने के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण की ओर इशारा कर रहे हैं. जांच एजेंसियां इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही हैं. बता दें कि आग लगने से स्टोर रूम में बोरियों में रखे नोट जल गए थे. इससे पहले बीते कल यानी मंगलवार को तीन जजों की कमेटी भी जांच करने उनके आवास पर पहुंची थी.