संसद परिसर में धक्का-मुक्की कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ संसद परिसर में झड़प के दौरान दो बीजेपी सांसदों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की. यह शिकायत भाजपा सांसदों हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की अनुसूचित जनजाति महिला सांसद ने राहुल के अशोभनीय व्यवहार की शिकायत राज्यसभा चेयरमैन से की है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने एक दूसरे के सांसदों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. चूंकि, राहुल गांधी लोकसभा सदस्य हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कानूनी राय ली है. पता चला है कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराएं लगाई गई हैं.
#UPDATE | BJP MPs injured case: Delhi Police has filed an FIR against Congress leader Rahul Gandhi on BJP's complaint. Police have only removed section 109 (attempt to murder) of BNS. All other sections are the same as given in the complaint: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 19, 2024
BJP had filed a… https://t.co/OL8ofV9X1Z
BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
बीजेपी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने विपक्षी सदस्यों को आक्रामक होने के लिए उकसाया, जिसके कारण संसद परिसर के अंदर हिंसा हुई.शिकायत में कहा गया है, "सुबह करीब 10 बजे, मैं (हेमांग जोशी) मुकेश राजपूत जी, प्रताप राव सारंगी जी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से संबंधित अन्य सांसदों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें कहा गया है कि राहुल गांधी सुबह करीब 10:40 बजे पहुंचे और सुरक्षा निर्देशों के बावजूद "शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की ओर जबरदस्ती बढ़े.
जोशी ने गांधी और अन्य विपक्षी सदस्यों पर शारीरिक आक्रामकता भड़काने का भी आरोप लगाया, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं. जोशी ने शिकायत में आरोप लगाया, "मुकेश राजपूत के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है, जबकि सारंगी के माथे पर चोट लगी है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये विवाद तब शुरु हुआ जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के "अंबेडकर फैशन वाले बयान से हुआ है. जिसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच भारी टकराव के बाद सामने आए नाटकीय दृश्यों के कुछ घंटों बाद हुआ. जहां आंबेडकर विवाद पर बीजेपी और विपक्षी नेताओं के विरोध-प्रदर्शनों के कारण दो भाजपा सांसद - प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. घायल सांसदों का फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.