Bomb Threat: दिल्ली को फिर से मिली बम की धमकी, नॉर्थ ब्लॉक में बम रखने की सूचना
Bomb Threat: एक ईमेल के जरिए दिल्ली के एक इलाके में बम रखे होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
बीते कई हफ्तों से दिल्ली को लगातार धमकियां मिल रही हैं. सैकड़ों स्कूलों में बम रखने की धमकी से मचे हंगामे के कई दिन बाद अब नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में बम रखने की सूचना मिली है. पुलिस को आए ईमेल के बाद हड़कंप मच गया है. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के सैकड़ों स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई थी, जिसके बाद स्कूल में छुट्टी करनी पड़ी थी. हालांकि, जांच के बाद इस धमकी को फर्जी पाया गया क्योंकि कहीं पर भी किसी तरह का बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला था.
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, नॉर्थ ब्लॉक (नई दिल्ली) में मौजूद पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला है. ईमेल मिलने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है. बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक दिल्ली का सबसे संवेदनशील इलाका है क्योंकि यहीं पर देश के सबसे अहम मंत्रालयों के दफ्तर मौजूद हैं.
मंत्रालयों का केंद्र है नॉर्थ ब्लॉक
ईमेल से धमकी मिलने के बाद आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह धमकी भी अफवाह ही निकले और कहीं पर किसी तरह का कोई नुकसान न हो. बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक में ही वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और कार्मिक मंत्रालय के दफ्तर हैं. यहां से थोड़ी ही दूर पर राष्ट्रपति भवन और अन्य अहम दफ्तर भी हैं.
1 मई को हिल गई थी दिल्ली
इसी महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को दिल्ली के 150 स्कूलों को भेजे गए ईमेल में बम रखे होने की धमकी दी गई थी. जांच में सामने आया कि यह ईमेल भेजने के लिए विदेश की किसी IP का इस्तेमाल किया गया था. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से भी संपर्क किया था. बता दें कि 1 मई को आई इस धमकी के बाद पूरी दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई थी और अपने बच्चों के लिए हजारों लोग स्कूल पहुंच गए थे.