menu-icon
India Daily

कांस्टेबल की हत्या, अब दिल्ली पुलिस ने लिया ऐसा बदला...दहल जाएगी 7 पीढ़ी, देखें वीडियो

दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक दुखद घटना घटी, जिसमें दिल्ली पुलिस के सिपाही किरणपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं अब इस केस में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया. वहीं दूसरे हत्यारोपी दीपक को टांग में गोली लगी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Govindpuri Crime
Courtesy: Twitter

दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस के सिपाही किरणपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि अब पुलिस को इस मामले से संबंधित एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया. वहीं दूसरे हत्यारोपी दीपक को टांग में गोली लगी है.

दरअसल यह घटना 23 नवंबर की रात क सिपाही किरणपाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जब अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, किरण पाल को चाकू के कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद किरणपाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस एनकाउंटर में मरा किरण पाल का आरोपी

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने किरण पाल के हत्यारों को कब्जे में लिया है. खबर आ रही है कि हमलावरों को पकड़ने के दौरान भागने की कोशिश में पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया जबकि एक के पैर में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना आपसी रंजिश का मामला हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.

 

इलाके में दहशत

गोविंदपुरी इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वहीं किरणपाल दिल्ली पुलिस में एक समर्पित और ईमानदार सिपाही के रूप में जाने जाते थे. उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस विभाग ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.