दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस के सिपाही किरणपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि अब पुलिस को इस मामले से संबंधित एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया. वहीं दूसरे हत्यारोपी दीपक को टांग में गोली लगी है.
दरअसल यह घटना 23 नवंबर की रात क सिपाही किरणपाल अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जब अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, किरण पाल को चाकू के कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद किरणपाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने किरण पाल के हत्यारों को कब्जे में लिया है. खबर आ रही है कि हमलावरों को पकड़ने के दौरान भागने की कोशिश में पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया जबकि एक के पैर में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना आपसी रंजिश का मामला हो सकती है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में राघव उर्फ रॉकी को मार गिराया। कल इसने गोविंदपुरी थाने के सिपाही किरणपाल की पेट्रोलिंग के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दूसरे हत्यारोपी दीपक को टांग में गोली लगी है। #Delhi pic.twitter.com/Tjb40Y3SqM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 24, 2024
गोविंदपुरी इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. वहीं किरणपाल दिल्ली पुलिस में एक समर्पित और ईमानदार सिपाही के रूप में जाने जाते थे. उनके सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस विभाग ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.