menu-icon
India Daily

दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बन होटलों में पहुंची पुलिस, 23 लड़कियों को बचाया

दिल्ली के पहाड़गंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 3 होटलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इलाके से पुलिस ने तीन होटलों से उज़्बेकिस्तान की महिला सहित 23 लड़कियों को छुड़ाया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Delhi police busted Sex racket
Courtesy: x

दिल्ली के पहाड़गंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 3 होटलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इलाके से पुलिस ने तीन होटलों से उज़्बेकिस्तान की महिला सहित 23 लड़कियों को छुड़ाया है. बता दें, होलीवे डिलीवरी की तर्ज पर यहां होटलों में लड़कियां सप्लाई की जा रही थीं. इनमें से अधिकांश लड़कियों को जबरन इस काम के लिए मजबूर किया गया था. छापेमारी के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

डीसीपी सेंट्रल दिल्ली स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र यादव के नेतृत्व में डीसीपी एम हर्षवर्धन की टीम ने पहाड़गंज इलाके से 23 लड़कियों को बचाया है. इस रैकेट का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल खुद ग्राहक बनकर होटलों में पहुंचे थे.

दिल्ली पुलिस की पहाड़गंज में ताबड़तोड़ छापेमारी 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों की तीन नाबालिग लड़कियों समेत कुल 23 लड़कियों को एक घर में लाकर रखा गया था. इसके बाद इसी घर से लड़कियों की तस्करी पहाड़गंज के होटलों में की जा रही थी. फिलहाल पुलिस 7 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है.

नेपाल, पश्चिम बंगाल से लाइ गईं थी लड़कियां 

छापेमारी की जगह से पुलिस ने 7 मोबाइल और एक स्कूटर भी बरामद किए हैं. बता दें, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. यहां पश्चिम बंगाल, नेपाल, और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लड़कियां लाई गई थीं.