दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक शार्पशूटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से जबरन वसूली के लिए की जाने वाली गोलीबारी की सभी संभावित घटनाओं को रोका जा सका है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे रोहिणी के सेक्टर-24 से पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक ‘सेमी-ऑटोमैटिक’ पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
गिरफ्तारी कैसे हुई?
पुलिस को 7 फरवरी को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अंकित शहरशा का करीबी सहयोगी हरीश गंदा नाला रोड के पास अपने साथियों से मिलने आने वाला है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुनियोजित जाल बिछाया और रात 9:50 बजे रिठाला से आते हुए हरीश को धर दबोचा.
सोशल मीडिया के जरिए गिरोह से जुड़ा हरीश
पूछताछ में हरीश ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर अंकित शहरशा के संपर्क में आया था और उसी के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में शामिल हुआ. पुलिस के अनुसार, हरीश ने जून 2023 में दिल्ली के शहरशा गांव में एक किराना दुकान पर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की थी. इसके बाद अगस्त 2023 में हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
दिल्ली में एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था हरीश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 फरवरी को हरीश, रोहिणी में गिरोह के अन्य सदस्यों से मिलने वाला था और उसे दिल्ली में एक और गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने का निर्देश दिया गया था. लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह साजिश विफल हो गई और हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि राजधानी में अपराधियों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है और गैंगस्टर नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हरीश के अन्य साथी कहां छिपे हैं और उनका अगला लक्ष्य कौन था.