दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, राजधानी से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
Delhi Police arrested 5 illegal Bangladeshi citizens: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Police arrested 5 illegal Bangladeshi citizens: दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों से पांच अवैध तरीके से घुसे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र और बाहरी इलाकों से की गई है. इनमें से दो बांग्लादेशी नागरिकों को सदर बाजार से और तीन अन्य को बाहरी जिले से पकड़ा गया है. ये सभी बांग्लादेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. इनके पास भारत में एंट्री करने या रहने के लिए वैध प्रमाण पत्र या फिर कोई अन्य दस्तावेज नहीं था.
फर्जी दस्तावेज की मदद से रह रहे थे
पुलिस के मुताबिक, इन बांग्लादेशी नागरिकों ने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. उन्होंने भारतीय पहचान पत्र और अन्य संबंधित कागजात बनवाए थे, ताकि वे भारत में अवैध तरीके से रह सकें. इनकी गतिविधियाँ संदिग्ध थी, और पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया.
पुलिस कर रही है जांच
दिल्ली पुलिस अब इस मामले में और जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये बांग्लादेशी नागरिक यहां और कितने समय से रह रहे थे. इसके साथ यह पता चल सरे कि उन्होंने और किस तरह के दस्तावेजों का उपयोग किया था. पुलिस का मानना है कि ये गिरफ्तारियां राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ऐसे अवैध रूप से रह रहे लोग सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.