menu-icon
India Daily

Delhi News: दिल्ली मेट्रो के 2 स्टेशन बंद कराए गए, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद DMRC ने क्यों लिया ये फैसला

Delhi News: एक ओर ईडी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी करा रही थी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच डीएमआरसी ने मेट्रो के दो स्टेशनों को बंद करने का आदेश जारी किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi News, Delhi Metro, DMRC, AAP protests, Arvind Kejriwal

Delhi News: कथित दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. आज यानी शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इसी दौरान एक खबर सामने आई कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने दो मेट्रो स्टेशनों को बंद करने का आदेश जारी किया.  

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने आज अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेशी के दौरान घोषणा की कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन अगली सूचना तक बंद रहेगा. इससे पहले आज डीएमआरसी ने कहा था कि मेट्रो स्टेशन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. 

डीएमआरसी ने जारी किया आदेश

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए DMRC ने लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन को भी बंद करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी का आधिकारिक आवास लोक कल्याण मार्ग पर ही है. बताया गया है कि ये पुलिस के निर्देशों के बाद स्टेशन बंद कराए गए हैं. 

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

डीएमआरसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर की, जिसमें लिखा है कि दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के अलावा लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन भी अगली सूचना तक बंद रहेगा. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आज यानी शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें छह दिनों की रिमांड पर भेजा गया है.