Delhi News: दिल्ली में एक टैरो कार्ड रीडर महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. आरोपी महिला का परिचित बताया जा रहा है. आरोप है कि उसने महिला को अपने दोस्त के घर बुलाया और ड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित महिला ने 11 फरवरी को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की उम्र 36 साल है. वह आरोपी और उसके परिवार से परिचित है. दोनों के बीच किसी प्रॉपटी के संबंध में बात हो रही थी. प्रॉपर्टी की बिक्री के संबंध में बात करने के लिए गौरव पीड़िता के घर पहुंचा.
आरोपी गौरव को जब ये पता चला कि महिला ज्योतिष है तो उसने खुशी जाहिर की और उससे यह कला सिखने के बहाने हर दिन फोन करने लगा. आरोपी ने 24 जनवरी को पीड़िता से संपर्क किया और कहा कि वह प्रॉपर्टी की डील फाइनल करना चाहता है.
वह पीड़िता को डील के बहाने अपने एक दोस्त के घर नेब सराय ले गया और ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप को अंजाम दिया और फरार हो गया. वारदात के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि टैरो कार्ड रीडिंग के जरिए भविष्य बताया जाता है.