लाल किले से बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे अरविंद केजरीवाल! विधानसभा में कही ये बात
बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा वाले दिल्ली वालों से नफरत करते हैं.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से भी अपील की है. विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं, जिससे लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे, लेकिन भाजपा वाले इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं. भाजपा ने दिल्ली सरकार की लाई गई ज्यादातर स्कीमों को बंद कर दिया है.
दिल्ली वालों से नफरत करती है भाजपा!
भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले दिल्ली वालों से इतनी नफरत क्यों करते हैं. दिल्ली के अधिकारी हमारी बात भी नहीं सुनते हैं. उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अपील की है कि अगर आप फोन भी कर देंगे तो ये अधिकारी काम करने लगेंगे.
हम करते रहेंगे काम
सदन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हमारे कामों को रोकते रहो, हम काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने फरिश्ता योजना को रोका, सीसीटीवी का पैसा रोका, जल बोर्ड का भी पैसा रोक दिया है. आप रोकते रहें, हम काम करते रहें.
लाल किले से भाजपा को वोट देने की करेंगे अपील!
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली के 10 लाख से ज्यादा लोगों के पानी के बिल अधिक आए हैं. हम इन्हें ठीक कराने के लिए योजना लाना चाहते हैं, लेकिन केंद्र के अधिकारी इसे मंजूरी नहीं दे पा रहे हैं. अगर भाजपा इसे पास करा दे तो मैं लाल किले पर खड़ा होकर कहूंगा कि आप भाजपा को वोट दें.' इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें ईडी और सीबीआई से निलंबित करने की धमकी दी जा रही है. अधिकारी कैबिनेट के प्रस्ताव को पारित करने से मना कर रहे हैं. यह एक असंवैधानिक संकट है.