menu-icon
India Daily

Delhi New CM: कौन हैं दिल्ली चौथी महिला CM रेखा गुप्ता? पढ़िए पूरा राजनीतिक सफर

दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई. वहीं प्रवेश वर्मा को डिप्टी पोस्ट दिया गया है. रेखा गुप्ता के परिवार का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से गहरा नाता रहा है. वे बचपन से ही संघ में सक्रिय रही हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
CM Rekha Gupta
Courtesy: Social Media

दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लग गई. वहीं प्रवेश वर्मा को डिप्टी पोस्ट दिया गया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के चुनने के लिए वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और ओमप्रकाश धनखड़ को नियुक्त किया. अब जब ऐलान हो गया है कि रेखा गुप्ता देश की राजधानी की अगली सीएम होंगी तो उनके बारे में सर्च किया जा रहा है. उन्होंने एलएलबी की डिग्री ली है. 

रेखा गुप्ता हरियाणा की जींद की रहने वाली हैं. उनका गांव जुलाना इलाके में पड़ता है. उनके पिता जयभगवान की नौकरी दिल्ली में लग गई थी इसके बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली में आ कर रहने लगा. उनकी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई. पढ़ाई के दौरान ही रेखा ABVP से जुड़ गईं और राजनीति में करने लगीं. वे दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव व प्रधान भी रह चुकी हैं.  रेखा गुप्ता ने 1998 में मनीष गुप्ता से शादी की. उनके पति मनीष गुप्ता स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करते हैं. 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से गहरा नाता

रेखा गुप्ता के परिवार का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से गहरा नाता रहा है. वे बचपन से ही संघ में सक्रिय रही हैं. पढ़ाई के दौरान उनका मन राजनीति तरफ मुड़ा तो संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर राजनीति में सक्रिय हो गईं.   1994-95 में वह दौलत राम कॉलेज में सचिव बनीं. फिर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव चुनीं गईं. 1996-97 में DUSU की अध्यक्ष बनीं.

शालीमार बाग सीट से विधायक

पार्टी में उनका कद बढ़ता गया और 2003 तक रेखा गुप्ता बीजेपी युवा मोर्चा दिल्ली की सचिव पद तक पहुंची. फिर 2004-2006 में वह युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव चुनी गईं. इसबार पहली बार बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा. वह शालीमार बाग सीट से विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता ने चुनाव में आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट वंदना कुमारी को 29,595 मत से मात दी.