menu-icon
India Daily

Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी हैं संपत्ति? जानें कुल नेटवर्थ

दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो गया है. जी हां भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है. इसी के साथ प्रवेश वर्मा उपमुख्यमंत्री होंगे. ऐसे में दिल्ली की नई सीएम के बारे में जानते हैं कि वह कितनी अमीर है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rekha Gupta Net Worth
Courtesy: social media

Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो गया है. जी हां भारतीय जनता पार्टी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया है. इसी के साथ प्रवेश वर्मा उपमुख्यमंत्री होंगे. ऐसे में दिल्ली की नई सीएम के बारे में जानते हैं कि वह कितनी अमीर है और उनकी कुल संपत्ति कितनी है?

दिल्ली की नई सीएम कितनी अमीर हैं?

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव के दौरान हलफनामे के अनुसार रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति लगभग 5.3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दिल्ली की नई सीएम के पास 1,48,000 नकद रुपये हैं.  उनकी इनकम का सोर्स एक वकील के रूप में उनका पेशा और राजनीतिक करियर है. वहीं बैंक खाते की बात करें तो रेखा गुप्ता के अकाउंट में 22 लाख 42 हजार 242 रुपये जमा है.

रेखा गुप्ता के पास नहीं है अपनी कोई कार

रेखा गुप्ता के पास कई कंपनियों में शेयर भी हैं. इसके अलावा हाल के वर्षों में उनकी वार्षिक आय अलग-अलग रही है: 2023-24 में 6.92 लाख, 2022-23 में 4.87 लाख और 2021-22 में 6.51 लाख. रेखा गुप्ता के पास अपनी कोई कार नहीं है. उनके पति के नाम पर मारुति XL6 की एक कार है. रेखा गुप्ता के पास दिल्ली के रोहिणी में एक घर है.

1992 में शुरू हुआ राजनीतिक करियर

रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर 1992 में शुरू हुआ जब वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में शामिल हुईं. वह 1995-96 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की सचिव और अगले वर्ष इसकी अध्यक्ष बनीं. 2007 में वह उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं और बाद में 2010 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनीं.

2022 में, रेखा को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुना गया था. 2023 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह शालीमार बाग से विधायक चुनी गईं. फिलहाल में वह दिल्ली भाजपा महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से की है शादी

रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को जुलाना, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 28 जून 1998 को बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से शादी की. उनके दो बच्चे हैं बेटा निकुंज और बेटी हर्षिता गुप्ता. रेखा ने दौलत राम कॉलेज से बीकॉम और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. उन्होंने एमए और एमबीए भी पूरा किया है.