menu-icon
India Daily

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम पद का भव्य शपथ ग्रहण, बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने का मनाएगी जश्न

यह आयोजन न केवल दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के गठन का प्रतीक होगा, बल्कि पार्टी की प्रशासनिक कौशल का भी प्रदर्शन करेगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रामलीला मैदान में दिल्ली सीएम के शपथग्रहण की तैयारी
Courtesy: Social Media

दिल्ली की राजनीति में इस समय हलचल तेज हो गई है, क्योंकि अगले 48 घंटों में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चयन होने वाला है. दरअसल, हाल ही में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है और अब पार्टी का ध्यान मुख्यमंत्री के चयन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों पर केंद्रित हो गया है.

रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. रामलीला मैदान की सफाई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है. सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के लिए कई एजेंसियां स्थिति को व्यवस्थित कर रही हैं.

दिल्ली बीजेपी की बैठक

दिल्ली बीजेपी की अहम बैठक आज शाम आयोजित होगी, जिसमें शपथग्रहण समारोह के लिए विधायक दल की बैठक का समय और तारीख तय की जाएगी. इस बैठक में शपथग्रहण के इंचार्ज विनोद तावड़े, तरुण चुघ, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में शपथग्रहण के लिए बैठने की व्यवस्था और गेस्ट लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की मौजूदगी

इस भव्य शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 50 से ज्यादा उच्च सुरक्षा वाले नेता भी शामिल होंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही किसानों और लाडली बहनाओं को भी इस समारोह में बुलाया गया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है.

आतिशी का बीजेपी पर हमला

कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के पास दिल्ली को चलाने के लिए कोई भी योग्य विधायक नहीं है. उन्होंने शपथग्रहण समारोह की देरी को लेकर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि, इन आलोचनाओं के बावजूद बीजेपी की ओर से शपथग्रहण समारोह की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं.

रामलीला मैदान में भव्य आयोजन की तैयारी

रामलीला मैदान में शपथग्रहण समारोह के लिए बड़ी मात्रा में कारपेट, सोफे और व्हाइट वाश का काम किया जा रहा है. जेसीबी मशीनों से जगह को बराबर किया जा रहा है और पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अनुमान है कि 20 फरवरी को इस भव्य समारोह में 15,000 से 30,000 लोग शामिल होंगे.

समारोह की भव्यता और सुव्यवस्था को देखते हुए यह माना जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह बेहद सफल और यादगार होगा. राजनीतिक हलकों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता चरम पर है और सभी को इस ऐतिहासिक अवसर का बेसब्री से इंतजार है.