menu-icon
India Daily

NDMC का Summer Action Plan तैयार, गर्मी में बूंद-बूंद के लिए नहीं तरसेगा दिल्ली

NDMC Summer Action Plan: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को रोकने के लिए खास तैयारी की है. एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि 'समर एक्शन प्लान 2025'  के तहत नई जल वितरण योजनाएं, पाइपलाइन में सुधार और पानी की क्वालीटी की निगरानी जैसे मुद्दों को लेकर ठोस कदम उठाए गए हैं.

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने  भरोसा दिलाया कि एनडीएमसी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जल वितरण प्रणाली (water distribution system) को और मजबूत किया गया है और बिना रुके पानी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के साथ तालमेल स्थापित की गई है.  

साथ में, उन्होंने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में 18,366 जल उपभोक्ता हैं, जिनमें 3,509 कमर्शियल कनेक्शन,  11,846 घरेलू कनेक्शन और 3,011 अन्य प्रकार के कनेक्शन शामिल हैं. एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने आगे जानकारी दी कि NDMC  को चार बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी की आपूर्ति होती है,  दिल्ली जल बोर्ड से करीब 125 एमएलडी पानी और ट्यूबवेल से 2.08 एमएलडी पानी मिलता है.