menu-icon
India Daily

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अचनाक मौसम बदल गया है. सुबह से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi NCR Weather Update

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अचनाक मौसम बदल गया है. आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. IMD के मुताबिक, आज यानी शनिवार को दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 

मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई  है. इसके अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना है. बारिश के बाद जाहिर है कि सर्दी थोड़ी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कमजोर होने के कारण बारिश के आसार बन रहे हैं. मार्च में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गर्मी शुरू होने के साथ, इस महीने के दौरान इस क्षेत्र में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक होने की उम्मीद है, साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आसपास के कर्नाटक और कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. 

दिल्ली में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि मार्च से मई तक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है. 

पहाड़ों में बर्फबारी

मौसम विभाग की तरफ़ से शनिवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया था कि शनिवार को तेज़ हवाओं के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर में कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है.