Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर से बदलता दिखाई दे रहा है. राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश हुई जिससे सर्दी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. नेहरू स्टेडियम, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, अयानगर और डेरा मंडी जैसे कई इलाकों में बारिश हुई.
वहीं, एनसीआर के गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में भी बारिश या बूंदाबांदी की स्थिति देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद और होडल में भी बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के गंगोह, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और सिकंदराबाद में भी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट दिया गया है.
राजस्थान के भिवाड़ी और आसपास के इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है. खासकर लोगों से कहा है कि वो खुले में खड़े न हों और न ही किसी पेड़ के नीचे खड़े हों, क्योंकि बारिश के दौरान बिजली गिरने का खतरा भी हो सकता है.
बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. कार या बाइक चलाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्हें कम स्पीड से ड्राइव करने की सलाह दी जा रही है जिससे कोई दुर्घटना न हो.