Delhi NCR Weather: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आपको अपने शहर का मौसम अपडेट जान लेना चाहिए. जहां एक तरफ सुबह के समय ठंड का एहसास होता है तो वहीं, दोपहर में गर्मा का एहसास होता है. मौसम का ये फेरबदल कुछ और दिन तक चलेगी. हालांकि, कुछ इलाकों में गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू भी कर दिया है.
यहां आसमान साफ रहने और तीखी धूप की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं.
आज, 22 मार्च 2025 को दिल्ली में तापमान 30.88 डिग्री सेल्सियस है. दिन में न्यूनतम तापमान 18.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.57 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, 23 मार्च 2025 को, दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 22.63 डिग्री सेल्सियस और 35.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 23 से 25 मार्च के बीच आकाश साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, धूप भी तेज रहेगी. आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
18.05 डिग्री सेल्सियस और 33.57 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ, दिन काफी गर्म रहेगा. अगर आप बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मौसम को भी ध्यान रखना होगा. दिल्ली में आज AQI 169.0 है, जो शहर में मीडियम एयर क्वालिटी को दिखाता है.
25 से 28 मार्च तक की बात करें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहाड़ों से गुजरने की संभावना जताई गई है. 26 और 27 मार्च को इसका असर निचले पहाड़ी इलाकों में ज्यादा रहेगा.