Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली में बारिश और ठंड का डबल अटैक, आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल; IMD ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ों में बर्फबारी के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ी ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. इसके साथ ही कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Pinterest
Princy Sharma

IMD Rain Alert: जैसे दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है वैसे ही ठंड भी बढ़ते जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदल गया है. भारत की राजधानी दिल्ली में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह हल्की बारिश हुई है और दिनभर बारिश के आसार हैं.

26-27 दिसंबर 

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ेगी और शीतलहर का भी असर रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा समेत कई क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट होगी. इसके साथ मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में मौसम बिगड़ेगा. दिल्ली-NCR में सोमवार को हल्की बारिश हुई और मंगलवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ठंड बढ़ने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन हिस्सों में हो रही बारिश

तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा में हाल ही में भारी बारिश हो चुकी है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है.