Delhi NCR Rain: कहीं नदी बनी सड़क, कहीं डूबी कार, एक बारिश ने दिल्ली को बना दिया तालाब
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश अभी जारी रहेगी. पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. लगातार भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. जून में ही सैकड़ों लोगों की मौत हीटवेव से हुई है. कोरोना जैसे हालात बन रहे थे, ऐसे में बारिश ने तापमान सामान्य कर दिया है.
देश को जैसे मौसम का इंतजार था, वैसा मौसम आ गया है. पूरे उत्तर भारत में जमकर बारिश हुई है. दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ने माहौल बदल दिया है. सड़कों पर खूब जल-जमाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में गरज तड़क के साथ बारिश हुई है. बारिश के लिए जगह-जगह यज्ञ हवन होने की खबरें सामने आ रही थीं, तभी मानसून ने बड़ी राहत दी है. दिल्ली में प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. बारिश करीब 4 बजे से शुरू हुई है. अब ऐसा लग रहा है कि हीट स्ट्रोक की विदाई हो गई है. लगातार बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें पानी में डूबी नजर आ रही हैं. मंटो रोड और मधु विहार जैसे इलाके तालाब जैसे नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दिल्ली की बारिश छाई हुई है. लोग अलग-अलग लोकेशन से बारिश की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऐसी झमाझम बारिश दिल्ली में बेहद कम होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अभी लगातार बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है, 'अगले 2 घंटों के दौरान पूरे दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गरज-तड़क के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश और 20-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी.'
दिल्ली में प्रचंड गर्मी से मिली राहत
दिल्ली में गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई थी. बारिश की वजह से मौसम सामान्य हो गया है. बुधवार को भी प्री मानसून बारिश हुई है, जिसकी वजह से दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है.
देश के दूसरे राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा के कुछ और हिस्से, पंजाब के कुछ और हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्से अगले 2-3 दिनों के दौरान साफ रहेंगे.
Also Read
- IND vs ENG: 10 साल बाद T20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी लिया हार का बदला
- सिर और आंख पर पट्टी बांधी फिर शाहरुख खान बनकर सड़क पर निकल पड़े, अब पुलिस ने दिखा दिया रील और रियल लाइफ का फर्क
- क्या ये ‘जय फिलिस्तीन’ का असर है? असदुद्दीन ओवैसी के घर पर फेंकी गई काली स्याही