Delhi Air Pollution Artificial Rain: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. दूषित हवा से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. अब प्रदूषण से निजात पाने के लिए कृत्रिम बारिश (Artificial Rain) का सहारा लिया जाएगा. दिल्ली सरकार इसे लेकर संजीदा नजर आ रही है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई... आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे. अगर कल हमें उनका प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे... उनका (IIT कानपुर) अनुमान है कि 20-21 नवंबर को दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, हमने उनसे कल एक प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है और फिर हम इसे अदालत के समक्ष पेश करेंगे... यदि 20-21 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और सभी अनुमति प्राप्त हो जाएंगी तो इस प्रक्रिया को किया जाएगा...''
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश की संभावना को लेकर आज IIT कानपुर की टीम के साथ एक बैठक हुई... आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कल वे सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे। अगर कल हमें उनका प्रस्ताव… https://t.co/0DTxgeCBIs pic.twitter.com/m5HBbLD7Is
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
गौरतलब है कि, दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 426 पर रहा जो बेहद गंभीर स्थिति है. इन हालातों से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. GRAP-4 भी लागू किया जा चुका है, लेकिन प्रदूषण के हालात में कमी न होने के चलते अब कृत्रिम बारिश कराने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: MP Elections: 'शर्म नहीं है, INDI गठबंधन के किसी नेता ने एक शब्द नहीं बोला'...नीतीश के बयान पर PM मोदी का रिएक्शन