सावधान! इस रूट पर दिल्ली मेट्रो सेवाएं अगले 10 दिनों तक रहेंगी प्रभावित, परेशानी से बचने के लिए यहां पढ़ें डिटेल
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक अहम घोषणा की है कि 18 दिसंबर (बुधवार) से 28 और 29 दिसंबर की रात तक दिल्ली मेट्रो की सेवा जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच प्रभावित रहेगी. इस दौरान, इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक अहम घोषणा की है कि 18 दिसंबर (बुधवार) से 28 और 29 दिसंबर की रात तक दिल्ली मेट्रो की सेवा जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच प्रभावित रहेगी. इस दौरान, इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी.
DMRC के मुताबिक, 'इन स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं रात 10:45 बजे से लेकर अगली सुबह 7:02 बजे तक बंद रहेंगी. यह सेवा 18 दिसंबर से लेकर 28 और 29 दिसंबर की रात तक इसी समय अवधि में प्रभावित रहेगी.' इस दौरान, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशनों को बंद कर दिया जाएगा.
हालांकि, DMRC ने यह भी बताया कि जहांगीरपुरी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. अगर आप इस रूट पर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अन्य मार्गों का उपयोग करना पड़ सकता है, खासकर यदि आपका गंतव्य समयपुर बादली या उसके आस-पास है.
रेल लाइन पर भी बदलाव: 31 दिसंबर को सेवाएं प्रभावित
DMRC ने यह भी घोषणा की है कि 31 दिसंबर की रात को रेल लाइन (लाइन-1) पर केशवपुरम से रिठाला के बीच ट्रेन सेवाएं 11:30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी. यह असुविधा रात भर जारी रहेगी और अगले दिन यानी 1 जनवरी 2025 से सेवाएं फिर से सामान्य रूप से चलने लगेंगी.
मेट्रो की केबल हो रही चोरी
दिल्ली मेट्रो में हाल के महीनों में कई बार केबल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे मेट्रो सेवाओं पर असर पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, 2024 में अब तक 44 मामलों में केबल चोरी की घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 38 थी. इन घटनाओं में बढ़ोतरी के बावजूद दिल्ली मेट्रो और पुलिस ने नियमित जांच और निगरानी बढ़ा दी है.
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में केवल 9 केबल चोरी के मामलों का हल निकाला जा सका था, जबकि 12 लोग गिरफ्तार किए गए थे. वहीं, 2024 में अब तक 22 मामलों को सुलझाया जा चुका है और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम
पुलिस अधिकारी का कहना है कि चोरी की घटनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है, यदि रात के समय अंधेरे वाले इलाकों को रोशन किया जाए और ट्रैक पर CCTV कवरेज बढ़ाई जाए. पुलिस और मेट्रो अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके.
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया था, जिन्होंने ब्लू लाइन से 140 मीटर सिग्नलिंग केबल चुरा लिया था. यह चोरी मोती नगर और कीर्ति नगर स्टेशनों के बीच छह घंटे तक मेट्रो सेवा को प्रभावित करने का कारण बनी थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है.