menu-icon
India Daily

Delhi Metro on Holi: DMRC ने जारी किया संशोधित शेड्यूल, जाने लें दिशा-निर्देश

अगर आप होली के दिन (14 मार्च) दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा जारी विशेष दिशा-निर्देशों को पढ़ना होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
DMRC
Courtesy: Social Media

यात्रियों ध्यान दें! अगर आप होली के दिन (14 मार्च) दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा जारी विशेष दिशा-निर्देशों को पढ़ना होगा. DMRC के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी सेवाएँ दोपहर 2:30 बजे चालू हो जाएँगी और उससे पहले सभी मेट्रो सेवाएँ निलंबित रहेंगी. डीएमआरसी ने कहा है कि दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी लाइनें नियमित समय के अनुसार चालू रहेंगी. 

इस बीच, दिल्ली मेट्रो की स्वर्ण रेखा परियोजना पर सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है. डीएमआरसी ने स्वर्ण रेखा परियोजना के चौथे चरण का काम पूरा कर लिया है. चौथे चरण के तहत किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है. यह तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर का हिस्सा है. 19.34 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने वसंत कुंज स्टेशन साइट पर खुदाई का काम पूरा कर लिया है.

लखनऊ मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी होली यानी 14 मार्च के लिए मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है. होली के मौके पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, जो रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRC) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और रात 10:30 बजे तक चलेंगी.