menu-icon
India Daily

Delhi Crime: महज 500 रुपए और मोबाइल के लिए दिल्ली में युवक को मार डाला, 3 गिरफ्तार

मंडोली इलाके में 25 साल के सलमान नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या के पीछे की वजह लूट बताई गई है. पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
Delhi Crime: महज 500 रुपए और मोबाइल के लिए दिल्ली में युवक को मार डाला, 3 गिरफ्तार

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के मंडोली (Mandoli) इलाके से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक से मोबाइल फोन और 500 छीनने के लिए 3 आरोपियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. युवक ने लूट का विरोध करने की कोशिश की थी जिसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकूओं से एक के बाद एक वार किए. राजधानी में हुई इस तरह की सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मच गया है.  

जानें पूरा मामला

हर्ष विहार क्षेत्र के मंडोली इलाके में 25 साल के सलमान नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या के पीछे की वजह लूट बताई गई है. आरोपियों ने सलमान को मंडोली के पास रोककर उसे लूटने की कोशिश की थी. जब सलमान ने लूट का विरोध किया तो एक आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ा और दूसरे ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद आरोपी मृतक का फोन और 500 रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.  

हत्या में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि हत्या से जुड़े अभिषेक ठाकुर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं. एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

 

आखिरी बार मां से की थी बात 

जानकारी के मुताबिक मृतक सलमान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था और पानी की रेहड़ी लगाता था. रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपनी मां से बात की थी, इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका. बाद में उसका फोन और कुछ नगदी गायब थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मृतक का मोबाइल किसी अज्ञात शख्स को 1600 रुपये में बेच दिया था. हत्या के बाद आरोपियों ने नरेला में अपने रिश्तेदार के घर रात गुजारी थी.

यह भी पढ़ें: US: ड्यूटी के दौरान मारे गए भारतीय मूल के अफसर को सम्मान, 'रोनिल सिंह' रखा गया कैलिफोर्निया में हाईवे का नाम