Champions Trophy 2025

महाकुंभ में 'महापाप'! पत्नी ने अवैध संबंधों पर टोका, स्नान के बहाने ले गया प्रयागराज और की ये घिनौनी करतूत

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में दिल्ली के अशोक कुमार ने अपनी पत्नी मीनाक्षी की हत्या कर दी और फरार हो गया. आरोपी ने साजिश के तहत 18 फरवरी को पत्नी को संगम स्नान के बहाने बुलाया और हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने जुर्म कबूल कर लिया.

Pinterest

Man Killed Wife: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आस्था की भीड़ के बीच एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. जहां दिल्ली के 48 साल के अशोक कुमार ने अपनी 40 साल की पत्नी मीनाक्षी की हत्या कर दी और खुद लापता हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आइए जानते हैं*कैसे उसने साजिश रची और पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया.

 दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला अशोक कुमार पेशे से दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है. उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ कुंभ मेले जाने की योजना बनाई. 18 फरवरी को दोनों प्रयागराज पहुंचे और झूंसी इलाके के आजाद नगर, केतवाना में एक कमरा किराए पर लिया.

पत्नी को मौत के घाट उतारा

लेकिन असली मकसद गंगा स्नान नहीं, बल्कि पत्नी से छुटकारा पाना था. पुलिस के मुताबिक, अशोक और मीनाक्षी के रिश्ते ठीक नहीं थे. मीनाक्षी अशोक के अवैध संबंधों के खिलाफ थी, जिसके चलते दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे. हत्या की साजिश रचने के बाद अशोक ने 18 फरवरी की रात पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसने हत्या के बाद खून से सने कपड़े और चाकू मेले के कूड़ेदान में फेंक दिए और फरार हो गया. 

गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज

इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए उसी दिन पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और फिर छिप गया. मीनाक्षी की लाश कमरे के बाथरूम में मिली, लेकिन अशोक गायब था. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खंगाले.

भाई और बेटे ने किया पुलिस से संपर्क

21 फरवरी को बड़ा सुराग मिला, जब मीनाक्षी के भाई प्रवेश कुमार और उसके बेटों अश्वनी व आदर्श ने झूंसी पुलिस से संपर्क किया.   कपड़ों और तस्वीरों से उन्होंने लाश की पहचान मीनाक्षी के रूप में की. पूछताछ के दौरान पुलिस को पति-पत्नी के खराब रिश्तों की जानकारी मिली. झूंसी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और प्रयागराज पुलिस की सर्विलांस टीम ने मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अशोक को ट्रैक किया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अशोक पिछले तीन महीने से अपनी पत्नी को मारने की योजना बना रहा था. उसे लगा कि कुंभ मेले की भीड़ में हत्या करना आसान रहेगा और वह बच निकलने में कामयाब हो जाएगा. लेकिन पुलिस की सूझबूझ और जांच ने उसकी चालाकी को नाकाम कर दिया. अशोक के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि अगर उसके अन्य अवैध संबंधों की पुष्टि होती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.