Delhi Liquor Scam Case: भ्रष्टाचार की होलिका जलाएगी BJP, दिल्ली में PM का पुतला दहन करेगी AAP
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेगी. उधर बीजेपी भी भ्रष्टाचार की होलिका जलाएगी.
Delhi Liquor Scam Case: इस साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होली ईडी की कस्टडी में ही बीतेगी. शराब घोटाले मामले में केजरीवाल को हाईकोर्ट से भी झटका लगा है. दरअसल, केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई करने की अपील की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस बीच होली में भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है.
बीजेपी आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों को जनता तक पहुंचाने के लिए राजधानी के अलग-अलग जगहों पर आज भ्रष्टाचार की होलिका जलाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी का पुतला दहन का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी आज को पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी. इस दौरान होलिका दहन के समय पुतला फूंका जाएगा और कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
राजधानी में पुलिस पहरा
पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हम आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. पुलिस ने हमें रोकने के लिए पार्टी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है और मंत्रियों तक को कार्यालय जाने से रोक रही है.
AAP कार्यकर्ताओं में भारी उबाल
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उबाल है. पार्टी ने उनके गिरफ्तारी का विरोध करते हुए दिल्ली में कई जगहों पर प्रदर्शन किए है. आईटीओ को इलाका अलर्ट पर है. पार्टी ने विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने की योजना बनाई है. बता दें कि शराब नीति ममाले में दो वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसौदिया और संजय न्यायिक हिरासत में हैं. दिल्ली के तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सिसौदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
केजरीवाल ने जेल से जारी किया पहला आदेश
आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही कह चुके हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहकर सरकार चालाएंगे. जेल में बंद केजरीवाल ने अपना पहला आदेश जारी किया है. उनका यह आदेश (CM दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय से जुड़ा है. सीएम ने नोट के जरिए जल मंत्री को अपना आदेश जारी किया है. दिल्ली के सीएम ने यह आदेश खुद की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद जारी किया है.
10 दिन की रिमांड पर केजरीवाल
मालूम हो कि सीएम केजरीवाल से ईडी की टीम ने करीब दो घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें उनके घर से हिरासत में ले लिया था और फिर शुक्रवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. राऊज एवेन्यू कोर्ट में दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था. बता दें, सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी.