Delhi Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ED का एक्शन, कब क्या हुआ...पढ़ें पूरी Timeline

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही जेल में हैं. जानें मामलें में कब क्या हुआ.

Amit Mishra

Delhi Liquor Policy Case Timeline: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से उस वक्त झटका लगा जब सर्वोच्च अदालत ने उनकी जमानत यातिका को खारिज कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस केस में 338 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर कई ऐसे पहलू है, जो संदिग्ध साबित होते हैं. इसलिए उनकी (मनीष सिसोदिया) याचिका खारिज की जाती है. आप नेता की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि सिर्फ जमानत याचिका खारिज नहीं की गई है, बल्कि 338 करोड़ रुपये (मनी ट्रेल) भी स्थापित किया गया है. अब अरविंद केजरीवाल की सरकार को अदालत में बताना पड़ेगा कि पैसा कहां है. ऐसे में अब यहां ये जानना जरूरी है कि इस पूरे मामले में कब क्या हुआ.

आबकारी घोटाले में कब-क्या हुआ.

-  17 नवंबर, 2020: नई एक्साइज पॉलिसी को दिल्ली में लागू किया गया था.

-  22 जुलाई, 2022: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्साइज पॉलिसी के कार्यान्वयन में कथित नियम उल्लंघन और खामियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की. ये आदेश तब आया जब दिल्ली के मुख्य सचिव ने एक रिपोर्ट में कहा कि शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने के लिए बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया गया.

- 28 जुलाई, 2022: आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने विभाग को नई नीति आने तक 6 महीने की अवधि के लिए उत्पाद शुल्क नीति की 'पुरानी व्यवस्था' लागू करने का निर्देश दिया.

31 जुलाई, 2022: दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 को रद्द किया गया. उसके बाद से 'आप' के कई सीनियर नेताओं और उनके करीबी सहयोगियों को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की जांच का सामना करना पड़ा.

- 17 अगस्त 2022: सीबीआई ने नई उत्पाद नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया, तीन पूर्व सरकारी अधिकारियों और दो कंपनियों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज की.

- 19 अगस्त 2022: सीबीआई ने मनीष सिसौदिया और AAP के तीन अन्य नेताओं के आवास पर छापेमारी की. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर भी तलाशी ली गई.

- 22 अगस्त 2022: केस में ईडी की एंट्री होती है. सीबीआई से मामले की जानकारी ली जाती है और उत्पाद शुल्क नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जाता है.

30 अगस्त 2022: पांच सीबीआई अधिकारियों की एक टीम गाजियाबाद के सेक्टर 4 वसुंधरा स्थित पीएनबी शाखा पहुंची. वहां मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकरों की तलाशी ली गई. सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई को उनके लॉकरों में कुछ नहीं मिला और जांच एजेंसी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.

- 6 और 16 सितंबर 2022: ईडी ने मामले से जुड़े आरोपियों के करीबी सहयोगियों, उनके परिसरों और संस्थाओं समेत देशभर में 35 स्थानों पर छापे मारे. मुंबई, तेलंगाना, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी छापेमारी की गई.

19 सितंबर 2022: ईडी ने 'आप' विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया और उनसे मामले में 10 घंटे तक पूछताछ की गई.

27 सितंबर 2022: सीबीआई ने मामले में पहली बड़ी गिरफ्तारी की. 'आप' के कम्युनिकेशन प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया गया.

28 सितंबर 2022: ईडी ने शराब व्यापारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया, जो कथित दिल्ली शराब घोटाले के आरोपियों में से एक है.

7 अक्टूबर 2022: ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, तेलंगाना और पंजाब में 35 जगहों पर छापे मारे और तलाशी ली. जांच टीम ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े एक लाभार्थी के पास से एक करोड़ रुपये भी जब्त किए.

- 10 अक्टूबर 2022: सीबीआई ने मामले में एक और गिरफ्तारी की. एजेंसी ने अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर दक्षिण भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए पैरवी कर रहा था.

- 17 अक्टूबर 2022: मामले में सीबीआई ने पहली बार मनीष सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. उसके फौरन बाद सिसोदिया ने आरोप लगाया कि 'आप' को छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए दबाव डाला गया है.

14 नवंबर 2022: ईडी ने विजय नायर और हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया.

25 नवंबर 2022: सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की, जिसमें मनीष सिसौदिया को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया. चार्जशीट में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली समेत सात आरोपियों के नाम शामिल किए.

- 30 नवंबर 2022: ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया.

- 30 नवंबर 2022: ईडी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को आरोप बनाया. ईडी ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में दावा किया कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के मुख्य आरोपी विजय नायर को सरथ रेड्डी, के कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के 'साउथ ग्रुप' से करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली.

- 11 दिसंबर 2022: सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में के कविता से हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास पर पूछताछ की.

- 2 फरवरी, 2023: ईडी ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने समीर महेंद्रू से वीडियो कॉल पर बात की और उनसे विजय नायर पर भरोसा करने को कहा.

- 18 फरवरी 2023: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दोबारा तलब किया. सिसोदिया ने बजट तैयारी का हवाला देते हुए सीबीआई से पूछताछ टालने को कहा. एजेंसी ने नया समन जारी कर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया.

- 26 फरवरी 2023: पॉलिसी मामले में सीबीआई ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया से घंटों पूछताछ की. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

- 4 अक्टूबर 2023: ईडी ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा. 10 घंटे तक तलाशी ली और पूछताछ की. उसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया.

- 30 अक्टूबर 2023: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की. इसके बाद देर शाम ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: CM अरविंद केजरीवाल तक पहुंची जांच की आंच, जानें- आखिर क्यों ED ने भेजा नोटिस

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें