menu-icon
India Daily

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों से हुए नाराज, एक महीने के भीतर योजना बनाने का दिया निर्देश

Lieutenant Governor VK Saxena : एलजी वीके सक्सेना ने अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण और झुग्गीवासियों के पुनर्वास से संबंधित चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
vk Saxena

Lieutenant Governor VK Saxena :  दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पीएम उदय और पीएमएवाई योजना के तहत हो रहे काम के रुकने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की क्लास लगाई है. उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक समयबद्ध योजना लाने का निर्देश भी दिया है.

पीएम उदय और पीएमएवाई योजना के तहत दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण और झुग्गीवासियों के पुनर्वास से संबंधित काम होन थे. उसी संबंध में उप राज्यपाल ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं. दरअसल, अनधिकृत कॉलोनियों की सीमाओं का पुख्ता निर्धारण न होने और झुग्गी बस्तियों की संख्या तथा स्थान निश्चित न होने के कारण काम बीच में ही रुका हुआ है.

संसद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) 2023 पारित होने के बाद वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव, शहरी विकास, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों, डीडीए के उपाध्यक्ष, एमसीडी के आयुक्त और विभिन्न एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की थी.

अधिकारियों ने बताया कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने क्रमशः पीएम-उदय और पीएमएवाई (शहरी) के तहत अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण और झुग्गीवासियों के पुनर्वास से संबंधित कार्यों की प्रगति कार्य और स्थिति का जायजा लिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रक्रिया को सरल और परेशानी मुक्त बनाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा  लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही डीडीए को पांच किलोमीटर के दायरे में वैकल्पिक स्थलों की तुरंत पहचान करने का भी निर्देश दिया.