दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया. 24 फरवरी को सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा.
दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने वाली भाजपा अपनी उपलब्धि पर काफी उत्साहित है. दिल्ली फतह के बाद अब भाजपा की निगाहें पंजाब पर हैं और इसी के मद्देजर बीजेपी दिल्ली में पंजाबी कार्ड खेल रही है. मनजिंदर सिंह सिरसा को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद अब अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंदर सिंह को प्रोटेम स्पीकर नियु्क्त किया. 24 फरवरी को सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा.
कौन होता है प्रोटेम स्पीकर
प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है जो सीमित अवधि तक पूर्णकालिक स्पीकर का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही का संचालन करता है. 24 तारीख को दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी और इसके बाद विधानसभा स्पीकर का चयन होगा.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।
24 फरवरी को सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा। pic.twitter.com/m7yGQzTye1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
स्पीकर का चुनाव होने के बाद प्रोटेम स्पीकर का पद खत्म हो जाता है.
दिल्ली में भाजपा को प्रचंड बहुमत
हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था. चुनाव में भाजपा ने जहां 48 सीटें हासिल की वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई थी. भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है.