क्या है CCTV वाला मामला जिसमें मुश्किल में आए सत्येंद्र जैन? समझिए क्यों लगा 7 करोड़ की रिश्वत का आरोप
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से ही तिहाड़ जेल की हवा खा रहे आप नेता सत्येंद्र जैन पर लगे 7 करोड़ की रिश्वत मामले में एलजी वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दे दिये हैं. यह मामला दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने से जुड़ा हुआ है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के एक कर्मचारी ने जैन पर यह आरोप लगाया है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर 7 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इन आरोपों की जांच की मंजूरी भी दे दी है. जैन को रिश्वत की रकम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के विक्रेताओं के माध्यम से दी गई थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के 571 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के सिलसिले में 7 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी. एलजी ने जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (POC) के तहत जांच को मंजूरी दे दी है.
दिल्ली एलजी कार्यालय ने कहा कि एलजी सक्सेना ने जैन के खिलाफ एसीबी द्वारा जांच की मंजूरी के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17A के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव से सहमत हो गए हैं.
BEL के कर्मचारी ने लगाया था आरोप
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने एक शिकायत दी थी कि दिल्ली में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, उनमें गड़बड़ी बताकर 16 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई थी. बाद में इस पैनल्टी को हटाने के नाम पर सत्येंद्र जैन ने 7 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. इस मामले पर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने जांच शुरू की थी. एलजी ने अब इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच की मंजूरी दे दी है.
आप के कितने नेताओं पर केस दर्ज
सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के अकेले नेता नहीं हैं जो मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. खुद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं. केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर मुश्किलों में फंसे हुए हैं.
सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद से अब तक एक बार भी जमानत नहीं मिली है. सांसद संजय सिंह पर दिल्ली शराब नीति मामले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने 2 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं.