IPL 2025

Delhi Kanch Club Firing Case: 'पिस्टल दिखाकर मांगी फ्री एंट्री, बांउसरों को घुटनों पर बैठाया', दिल्ली के क्लब में बदमाशों का 'तांडव'

Delhi Kanch Club Firing Case: दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया के एक क्लब में फ्री में एंट्री की मांग कर रहे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के मुताबिक, हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले फ्री में एंट्री मांगी. जब बाउंसरों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो पिस्टल दिखाकर बाउंसरों को बदमाशों ने घुटनों पर बैठाया, फिर फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गए.

X Post

Delhi Kanch Club Firing Case: दिल्ली में एक पब में बंदूकधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने पब के बाउंसरों को धमकाया और पिस्टल दिखाकर फ्री में एंट्री मांगी थी. जब ऐसा करने से इनकार कर दिया गया, तो बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. मामले की जानकारी के बाद सीमापुरी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पब में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया के 'कांच क्लब' की है. बताया जा रहा है कि यहां पहुंचे बदमाशों ने पब में फ्री में एंट्री मांगी. जब वहां मौजूद बाउंसरों ने फ्री में एंट्री देने से इनकार कर दिया, तब चार आरोपियों ने वहां फायरिंग कर दी और फरार हो गए. फायरिंग कर भागे दो बदमाशों की पहचान तनिश और शाहरुख के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान की कोशिश की जा रही है. फायरिंग की सूचना के बाद पब पहुंची पुलिस को घटनास्थल से आठ खोखे और दो कारतूस मिले हैं और उन्होंने सीमापुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

गुरुवार शाम की है वारदात

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तनिश और शाहरुख के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो अज्ञात हैं. पुलिस ने मौके से आठ खोखे और दो कारतूस बरामद किए हैं।
एक बाउंसर ने शिकायत में कहा कि गुरुवार रात वह क्लब के गेट पर ड्यूटी पर था, तभी एक कार बाहर रुकी और एक आदमी उसमें से उतरा.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल दिखाते हुए क्लब में फ्री में एंट्री मांगी. जब बाउंसरों ने बदमाशों को फ्री में एंट्री देने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने पिस्टल निकाली और बाउंसरों को घुटनों के बल बैठने को कहा. जब दोनों बाउंसरों ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो बदमाश कार से उतरे और बाउंसर को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं।.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग के बाद दोनों बाउंसर क्लब के अंदर पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अपनी जान बचाई. उधर, जब तक पुलिस वहां पहुंचती, हथियारों से लैस बदमाश वहां से भाग निकले थे. फिलहाल, सीमापुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.