menu-icon
India Daily

Delhi IllegalI Mmigration: अवैध रूप से अमेरिका भेज रहा था! ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अमेरिका सहित अन्य देशों में अवैध तरीके से प्रवेश कराने के लिए 'डंकी रूट' का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें लोगों को गैर-कानूनी रूप से कई देशों के रास्ते अमेरिका पहुंचाया जाता है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल एजेंट मोटी रकम लेकर नकली दस्तावेज तैयार करते हैं और गैर-कानूनी ढंग से लोगों को विदेश भेजने की व्यवस्था करते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
The person was sending the person to America illegally! travel agent arrestedb
Courtesy: Pinterest

अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों को 'डंकी रूट' के जरिए अवैध रूप से भेजने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है.

यह गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को की गई, जिससे एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क के पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है.

'डंकी रूट' से अवैध आव्रजन का खुलासा

अमेरिका सहित अन्य देशों में अवैध तरीके से प्रवेश कराने के लिए 'डंकी रूट' का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें लोगों को गैर-कानूनी रूप से कई देशों के रास्ते अमेरिका पहुंचाया जाता है. इस तरह की गतिविधियों में शामिल एजेंट मोटी रकम लेकर नकली दस्तावेज तैयार करते हैं और गैर-कानूनी ढंग से लोगों को विदेश भेजने की व्यवस्था करते हैं.

आरोपी पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में रहा है शामिल  

आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया, "एजेंट अमित अरोड़ा (43) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. वह आदतन अपराधी है और इससे पहले चंडीगढ़ में दर्ज वीजा और पासपोर्ट धोखाधड़ी के 10 मामलों में शामिल रहा है." पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन वह बार-बार फर्जीवाड़े में शामिल हो जाता था.

अवैध आव्रजन पर सख्त कार्रवाई

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अवैध रूप से विदेश भेजने वाले ऐसे गिरोहों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे.

नागरिकों को किया जा रहा है सतर्क  

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ट्रैवल एजेंट के झांसे में न आएं और कानूनी रूप से ही विदेश यात्रा करें. धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को केवल अधिकृत एजेंट्स और सरकारी प्रक्रियाओं के माध्यम से ही वीजा और पासपोर्ट प्राप्त करना चाहिए. 

अवैध रूप से विदेश भेजने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे कई लोगों को गंभीर कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानूनों को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है. पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.