बेचने के लिए ली मर्सिडीज, तेज रफ्तार में साइकिल सवार को कुचलकर मारा; खुद थाने में किया सरेंडर

Delhi Hit And Run Case: दिल्ली के आश्रम के पास एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साइकिल सवार को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद मर्सिडीज चला रहे शख्स ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. पड़ताल में जानकारी सामने आई कि जो शख्स मर्सिडीज चला रहा था, उसने कार को बेचने के लिए उसके मालिक से ली थी. इसी दौरान कार से हादसा हो गया.

India Daily Live

Delhi Hit And Run Case: एक शख्स एक मर्सिडीज को बेचने के लिए उसके मालिक से लेता है और लापरवाही से दिल्ली की सड़कों पर घूमता है. आश्रम में जब शख्स मर्सिडीज से जा रहा था, तभी उसकी चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो जाती है. वारदात के बाद तो कार चला रहा शख्स मर्सिडीज के साथ वहां से भाग निकलता है, लेकिन कुछ घंटे बाद थाना पहुंचकर खुद सरेंडर कर देता है. घटना शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान 34 साल के राजेश के रूप में हुई है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आश्रम के पास शनिवार सुबह एक मर्सिडीज कार ने 34 साल के साइकिल सवार राजेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, राजेश को टक्कर मारने के बाद मर्सिडीज चला रहा शख्स प्रदीप गौतम फरार हो गया था. लेकिन कुछ घंटे बाद शाम को पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया और उसने कार के मालिक का पता बताया. आरोपी ने बताया कि उसने मर्सिडीज के मालिक से एक महीने पहले कार बेचने के लिए ली थी. इसी बीच ये हादसा हो गया.

जोरबाग में माली का काम करता था मृतक राजेश

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक राजेश, जोरबाग में माली का काम करता था. मर्सिडीज से उसके साइकिल को इतनी तेज टक्कर मारी गई थी कि राजेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. राजेश दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में रहता था, लेकिन वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का रहने वाला था. 

पुलिस के मुताबिक, राजेश अपनी साइकिल से शनिवार सुबह 7:30 बजे जोरबाग के लिए निकला था. जैसे ही वो भोगल फ्लाइओवर के पास पहुंचा, तेज रफ्तार से जा रही मर्सिडीज की चपेट में आ गया. राजेश के दो बच्चे हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और टक्कर मारने वाले कार की तलाश में जुट गई.

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में दिखा कि तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साइकिल सवार को टक्कर मारी है. कार के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया. हालांकि, इससे पहले ही कार चला रहे प्रदीप गौतम ने थाने में सरेंडर कर दिया.