menu-icon
India Daily

दिल्ली में ऐसा चुनाव प्रचार कभी नहीं देखा जब पूर्व सीएम पर 'जानलेवा हमले' की कोशिश की गई: केजरीवाल

चुनाव प्रचार के दौरान अपने वाहन पर कथित हमले के एक दिन बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है. आप ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kejriwal
Courtesy: Social Media

Kejriwal: चुनाव प्रचार के दौरान अपने वाहन पर कथित हमले के एक दिन बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली ने ऐसा चुनाव प्रचार कभी नहीं देखा जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री पर 'जानलेवा हमला' करने का प्रयास किया गया हो.

आप ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने शनिवार को निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया.

भाजपा पर केजरीवाल का निशाना

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली के लोगों ने कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया. यह उनका प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं.'

उन्होंने वर्मा के इस दावे को भी हंसी में उड़ा दिया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, 'उन्हें कुछ दिनों तक सपनों में जीने दीजिए.'

कर्मचारियों के लिए आवास योजना पर लिखा पत्र 

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है और प्रस्ताव दिया है कि यदि केन्द्र सरकार जमीन उपलब्ध करा दे तो दिल्ली सरकार मकान बनाएगी.

उन्होंने कहा कि इस योजना को लाभार्थियों के रूप में सफाई कर्मचारियों के साथ शुरू किया जा सकता है और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को आसान शर्तों पर मकान उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)