Delhi Assembly Elections 2025

दिल्ली सरकार में बड़ा फेरबदल, सौरभ भारद्वाज से छीने गए ये विभाग, आतिशी को मिली जिम्मेदारी

Atishi Marlena: केजरीवाल सरकार ने मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव की फाइल दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है.

Gyanendra Tiwari

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार में बड़ा फेरबदल किया है. मंगलवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मंत्री सौरभ भारद्वाज से दो विभाग छीनकर आतिशी मार्लेना को दे दिए गए. आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढे़ं- TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए किया गया सस्पेंड, अमर्यादित व्यवहार के लिए किया गया निलंबित

कल ही राज्यसभा से दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ था और आज केजरीवाल ने अपनी सरकार में बड़ा फेरबदल कर दिया. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी एकता इंडिया से अलग हो सकती है. कल राज्यसभा में अमित शाह ने कहा था कि बिल पास होने के बाद केजरीवाल गठबंधन से किनारा कर लेंगे.

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से आतिशी को कई नए मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

केजरीवाल सरकार ने मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव की फाइल दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है.

आतिशी के पास पहले से वित्त, बिजली, शिक्षा, महिला और PWD विभाग, आर्ट और कल्चर, भाषा और टूरिज्म विभाग की जिम्मेदार थी. अब उन्हें सर्विस और विजिलेंस विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.  उनके पास पहले से ही कई अहम विभाग थे. अब दो नए विभागों की जिम्मेदारी देकर उन्हें और शक्तिशाली बना दिया गया.

आम आदमी पार्टी में आतिशी मार्लेना का कद तेजी के साथ बढ़ा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में आतिशी को आप का घोषणापत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया था.

2020 में आतिशी ने दिल्ली की कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव जीता था. सत्येंद्र जैन के साथ मिलकर उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर बहुत काम किया. उनके माता पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे.

यह भी पढ़ें- राघव चड्ढा पर लगे 'फर्जी साइन' के आरोप पर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- छीनना चाहते हैं सदस्यता