menu-icon
India Daily

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, फ्री में घर पर मिलेगी डेंटल सर्विस; जानें खास सुविधाएं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को छह  मोबाइल डेंटल क्लीनिकों का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल को मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (MAIDS) के सहयोग से शुरू किया गया था. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mobile Dental Clinics In Delhi
Courtesy: Twitter

Mobile Dental Clinics In Delhi: दिल्ली में सकार ने ओरल हेल्थ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने मोबाइल डेंटल क्लीनिक शुरुआत करने की घोषणा की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को छह  मोबाइल डेंटल क्लीनिकों का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल को मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (MAIDS) के सहयोग से शुरू किया गया था. 

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर मोबाइल क्लीनिकों को हरी झंडी दिखाते हुए पंकज सिंह ने कहा, 'मैं खुद डेंटिस्ट कम्युनिटी से हूं, इसलिए मैंने खुद देखा है कि कैसे ओरल हेल्थ को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. एक हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत समय पर मेडिकल कंसल्टेशन और सही ट्रीटमेंट  से होती है, जिसमें डेंटल केयर भी शामिल है.' 

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा कि ये दिल्ली के हर कोने तक पहुंचेंगे जिसमें झुग्गी-झोपड़ियां और घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी नागरिक डेंटल केयर से वंचित न रहे.' 

मोबाइल डेंटल क्लीनिक में सुविधाएं

एक बयान के मुताबिक, आधुनिक डेंटल चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट, अल्ट्रासोनिक स्केलर, स्टरलाइजेशन यूनिट और डायग्नोस्टिक टूल से लैस, क्लीनिक ओरल स्क्रीनिंग, फ्लोराइड उपचार, जैसी फ्री सेवाएं प्रदान करेंगे. 

बयान के अनुसार, हर वाहन में लोगों को ओरल हेल्थ बनाए रखने के बारे में शिक्षित करने के लिए स्मार्ट टेलीविजन और ऑडियो डिवाइस भी होंगे. मोबाइल क्लीनिक छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और कमजोर समुदायों तक पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों, स्कूलों और सोशल वेलफेयर प्रोग्राम्स के साथ भी सहयोग करेंगे.