Mobile Dental Clinics In Delhi: दिल्ली में सकार ने ओरल हेल्थ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने मोबाइल डेंटल क्लीनिक शुरुआत करने की घोषणा की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को छह मोबाइल डेंटल क्लीनिकों का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पहल को मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (MAIDS) के सहयोग से शुरू किया गया था.
वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर मोबाइल क्लीनिकों को हरी झंडी दिखाते हुए पंकज सिंह ने कहा, 'मैं खुद डेंटिस्ट कम्युनिटी से हूं, इसलिए मैंने खुद देखा है कि कैसे ओरल हेल्थ को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है. एक हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत समय पर मेडिकल कंसल्टेशन और सही ट्रीटमेंट से होती है, जिसमें डेंटल केयर भी शामिल है.'
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से डेंटल वैन को हरी झंडी दिखाकर एक नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की। 🚑✅
— Pankaj Kumar Singh (@drpankajbjp) March 20, 2025
आज 6 डेंटल वैन शुरू की गई हैं, और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि दिल्ली के हर नागरिक को बेहतरीन मौखिक स्वास्थ्य… pic.twitter.com/FU1qZunVje
उन्होंने आगे कहा कि ये दिल्ली के हर कोने तक पहुंचेंगे जिसमें झुग्गी-झोपड़ियां और घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी नागरिक डेंटल केयर से वंचित न रहे.'
एक बयान के मुताबिक, आधुनिक डेंटल चेयर, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट, अल्ट्रासोनिक स्केलर, स्टरलाइजेशन यूनिट और डायग्नोस्टिक टूल से लैस, क्लीनिक ओरल स्क्रीनिंग, फ्लोराइड उपचार, जैसी फ्री सेवाएं प्रदान करेंगे.
बयान के अनुसार, हर वाहन में लोगों को ओरल हेल्थ बनाए रखने के बारे में शिक्षित करने के लिए स्मार्ट टेलीविजन और ऑडियो डिवाइस भी होंगे. मोबाइल क्लीनिक छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और कमजोर समुदायों तक पहुंचने के लिए दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों, स्कूलों और सोशल वेलफेयर प्रोग्राम्स के साथ भी सहयोग करेंगे.