Delhi Ministers: दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही विभागों का बंटवारा फाइनल कर लिया गया. सूत्रों की मानें तो दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पास गृह मंत्रालय के साथ-साथ वित्त, सेवा, सतर्कता, योजना भी अपने पास रखा है. वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को डिप्टी CM बनाया गया है. इसके साथ उन्हें परिवहन मंत्रालय, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी, की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कैबिनेट बैठक से पहले विभागों का अलॉटमेंट कर दिया गया है. आज शपथ लेने वाले सिख समुदाय के फेमस चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा को स्वास्थ्य, शहरी विकास और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा कपिल मिश्रा को आर्ट एंड कल्चर, जल और पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.
बवाना विधानसभा सीट जीतकर आने वाले दलितों के महानायक रवींद्र कुमार इंद्रराज को एससी/एसटी, समाज कल्याण और श्रम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं आशीष सूद को राजस्व,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और पर्यावरण की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मंत्री पद की शपथ लेने वाले पंकज कुमार सिंह को विधायी , कानून और आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम पद पर बैठने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि आज समुख्यमंत्री कार्यालय में हमने चार्ज संभाल लिया है. शाम में कैबिनेट मीटिंग रखी गई है. अब विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग दो हफ्ते बाद आज शालीमार बाग सीट जीतने वाली विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनके साथ पार्टी द्वारा 6 कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाया गया है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राम लीला मैदान में मौजूद रहें. शपथ ग्रहण के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सभी मुख्यमंत्री के साथ बैठक की है. कई दिनों तक हुए गहने चर्चे के बाद रेखा गुप्ता का नाम सीएम पद के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि इससे पहले सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे उपर माना जा रहा था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा ने अपनी मजबूत छवि बनाई है. लेकिन पार्टी की सर्वसम्मति के साथ रेखा गुप्ता को सीएम चुना गया है.