Delhi fire: शाहीन बाग के फुटवियर शोरूम में आग का तांडव, लपटों में घिरी दुकान; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग में एक जूते के शोरूम में आग लग गई है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं. शोरूम का सामान बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग मार्केट में स्थित एक जूते के शोरूम में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सेवा विभाग की 8 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सुबह 11:17 बजे शाहीन बाग इलाके में आग लगने की जानकारी मिली. इसके तुरंत बाद 5 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया और बाद में आग की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल, आग लगने के ठीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग की जांच के लिए फायर विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं.
यातायात प्रभावित, ट्रैफिक जाम की स्थिति
बताते चले कि आग की घटना के बाद इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. दमकल गाड़ियों और बचाव कार्यों के कारण यातायात बाधित हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी
इसके अलावा, फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग को लगभग काबू में कर लिया गया है. इस घटना के बाद प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी है.
Also Read
- Heathrow Airport: हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट! बिजली गुल होने से उड़ानें ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
- Kurukshetra Violence: कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान बवाल, गोलीबारी और पथराव से मचा हड़कंप; तीन लोग घायल
- Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा को देख गंदे इशारे करने लगा 16 साल का ये लड़का, एक्ट्रेस ने सबके सामने लगाई क्लास, मांगा मां का नम्बर