Delhi exit polls: AAP ने एग्जिट पोल्स को किया खारिज, केजरीवाल के चौथी बार CM बनने का किया दावा

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पिछले एग्जिट पोल ने भी पार्टी को 'कम करके आंका' था, लेकिन यह 2015 और 2020 के चुनावों में लगभग जीत हासिल करने वाली थी.

X@AamAadmiParty

दिल्ली में होने वाले आगामी चुनावों के लिए एग्जिट पोल्स ने भाजपा के 27 वर्षों बाद सत्ता में वापसी का अनुमान जताया, जिसे आम आदमी पार्टी (AAP) ने नकारते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने यह दावा किया और कहा कि पहले के एग्जिट पोल्स भी पार्टी की शक्ति का सही आकलन नहीं कर पाए थे, लेकिन पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी.

AAP ने एग्जिट पोल्स को किया खारिज

आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने एग्जिट पोल्स के परिणामों को गलत ठहराते हुए कहा, "आप कोई भी एग्जिट पोल देखें, चाहे वह 2013, 2015 या 2020 का हो, हमेशा AAP को कम सीटें मिलने का अनुमान था, लेकिन असल परिणाम में पार्टी ने अधिक सीटें जीतीं. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने पिछली बार 2015 और 2020 के चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जब एग्जिट पोल्स ने उसकी स्थिति को हलके में लिया था.

BJP को मिली हार, AAP के लिए लगातार तीसरी बार जीत का अनुमान

इस बार, अधिकांश एग्जिट पोल्स ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत की भविष्यवाणी की है. हालांकि, दो पोल्स -- माइंड ब्रिंक और वीप्रेसाइड -- ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी AAP को तीसरी बार जीतते हुए मुख्यमंत्री बनने का संकेत दिया है. माइंड ब्रिंक ने AAP को 44 से 49 सीटों के बीच का अनुमान दिया है, जबकि वीप्रेसाइड ने पार्टी को 46 से 52 सीटों के बीच जीतने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

AAP का दावा: फिर से मिलेगा विश्वास

AAP के नेताओं का मानना है कि दिल्ली की जनता पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों से संतुष्ट है, और वे एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में चुनेंगे. पार्टी ने एग्जिट पोल्स के परिणामों को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्यों पर विश्वास जताया है.

इस बार केजरीवाल सरकार

एग्जिट पोल के नतीजों पर सोमनाथ भारती ने कहा, "एग्जिट पोल कितना विश्वसनीय है ये हमने लोकसभा चुनाव में देखा है, जहां बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटों का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन एनडीए 240 पर ही सिमट गया. मेरा जमीन पर किया गया एग्जिट पोल ये कहता है कि पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम आएंगे और भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल सरकार बनेगी और हम दिल्ली की जनता से किए गए वादे पूरा करेंगे.