menu-icon
India Daily

PM मोदी के महाकुंभ दौरे पर संजय राउत का तंज, कहा- 'दिल्ली में ऐसे वोट नहीं मिलेंगे'

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि यह पहली बार है जब कोई मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक निवास में जाने से भयभीत है, जो राजनीतिक परिदृश्य में एक नई स्थिति को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Sanjay Raut
Courtesy: Sanjay Raut

Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम स्नान और पूजन करने जा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में चुनाव भी होने हैं, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ''उसी दिन मोदी जी कुंभ में पवित्र स्नान करेंगे. उन्हें लगता है कि इससे दिल्ली की जनता उन्हें वोट देगी. अगर लोग इसी आधार पर वोट देने लगें, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.'' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके काम के आधार पर वोट मिलना चाहिए, न कि धार्मिक आयोजनों की वजह से.

दिल्ली चुनाव और कुंभ दौरे पर सवाल

बता दें कि दिल्ली चुनाव और पीएम मोदी के कुंभ दौरे को लेकर संजय राउत ने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अगर लोग इस तरह के आधार पर वोट देने लगें, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.'' राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक आयोजनों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

सीएम फडणवीस पर भी साधा निशाना

वहीं बताते चले कि आगे संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ''पहली बार देख रहा हूं कि कोई मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा बंगले' में जाने से डर रहा है. अगर आप मुख्यमंत्री हैं, तो आपको वहां रहना चाहिए.'' हालांकि, राउत ने यह भी दावा किया कि फडणवीस बंगले में नहीं जाना चाहते, जबकि ऐसा महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ था.