Delhi Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम स्नान और पूजन करने जा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली में चुनाव भी होने हैं, जिसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ''उसी दिन मोदी जी कुंभ में पवित्र स्नान करेंगे. उन्हें लगता है कि इससे दिल्ली की जनता उन्हें वोट देगी. अगर लोग इसी आधार पर वोट देने लगें, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.'' उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके काम के आधार पर वोट मिलना चाहिए, न कि धार्मिक आयोजनों की वजह से.
#WATCH | On the 5th February Delhi elections, Shiv Sena MP (UBT) Sanjay Raut says, "On the same day, Modi ji is visiting Kumbh to take a holy dip. He thinks that the people of Delhi will vote for him on this basis. If people vote on this basis democracy is in danger in the… pic.twitter.com/j71iqroG2B
— ANI (@ANI) February 3, 2025
दिल्ली चुनाव और कुंभ दौरे पर सवाल
बता दें कि दिल्ली चुनाव और पीएम मोदी के कुंभ दौरे को लेकर संजय राउत ने सीधे तौर पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अगर लोग इस तरह के आधार पर वोट देने लगें, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.'' राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक आयोजनों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
सीएम फडणवीस पर भी साधा निशाना
वहीं बताते चले कि आगे संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ''पहली बार देख रहा हूं कि कोई मुख्यमंत्री अपने आधिकारिक आवास 'वर्षा बंगले' में जाने से डर रहा है. अगर आप मुख्यमंत्री हैं, तो आपको वहां रहना चाहिए.'' हालांकि, राउत ने यह भी दावा किया कि फडणवीस बंगले में नहीं जाना चाहते, जबकि ऐसा महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ था.