Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी अपने गढ़ में पीछे चल रही है. दरअसल, ओखला से लगातार दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं. तो वहीं बीजेपी की तरफ से यहां के प्रत्याशी मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं और आप की हालत खराब दिखाई दे रही है.
ओखला, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली की एक प्रमुख सीट है और यहां मुस्लिमों की लगभग 60% आबादी है, में बीजेपी के मनीष चौधरी की बढ़त देखने को मिल रही है. अगर मनीष चौधरी इस बार चुनाव जीतने में सफल होते हैं, तो यह 1993 के बाद पहला मौका होगा जब ओखला क्षेत्र से कोई गैर-मुस्लिम विधायक बनेगा. इसके अलावा, मनीष चौधरी को ओखला सीट पर अन्य उम्मीदवारों से भी चुनौती मिल रही है, जिनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की शिफा उर रहमान और कांग्रेस की अरीबा खान शामिल हैं.
अमानतुल्लाह खान ने 2015 में ओखला सीट पर जीत हासिल की थी, जब उन्होंने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 60,000 वोटों से हराया. इसके बाद, उन्होंने 2020 में ओखला में 1.3 लाख वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी, जिसमें कुल 1.9 लाख वोट पड़े थे.
अमानतुल्लाह खान को खास पहचान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग़ में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मिली थी. हालांकि, 2013 के चुनावों में ओखला से वह लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के टिकट पर चुनावी मैदान में थे, लेकिन उस चुनाव में वह हार गए थे.
ओखला विधानसभा क्षेत्र में 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इलाके के एक अपेक्षाकृत मध्यम मतदान प्रतिशत के रूप में देखा गया.