menu-icon
India Daily

कड़ी सुरक्षा के बीच 19 जगहों पर हो रही काउंटिंग, 5000 सैनिक तैनात

Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को पूरे राज्य में 19 जगहोंपर शुरू हो गई है. इस दौरान, चुनाव आयोग द्वारा विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Election Results 2025 Live Updates

Delhi Election Results 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को पूरे राज्य में 19 जगहोंपर शुरू हो गई है. इस दौरान, चुनाव आयोग द्वारा विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने जानकारी दी कि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए कुल 5000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसमें सुपरविसोर्स, असिस्टेंट्स, माइक्रो-ऑब्जर्वर और ट्रेन्ड सपोर्ट पर्सनेल को शामिल किया गया है.

मतगणना की प्रक्रिया की शुरुआत बैलेट की गिनती से होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद, लगभग 30 मिनट के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में डाले गए वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद, दोनों प्रकार के वोट पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती एक साथ जारी रखी जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी: 

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि मतगणना के दौरान कोई भी अप्रत्याशित घटना न घटे. यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतगणना के समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना का यह दिन बेहद अहम है और पूरे राज्य की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. दिल्लीवासियों को इस बार किस पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाने का अवसर मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी.