menu-icon
India Daily

Delhi Election Results 2025: 2 बार शून्य पर सिमटने के बाद इस बार कांग्रेस खोलेगी खाता!

Delhi Election Results 2025 Live Update: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है और ताजा रुझानों से पता चलता है कि पिछले दो चुनावों में शून्य पर सिमटने के बाद कांग्रेस आखिरकार अपना खाता खोल सकती है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Election Results 2025 Live Update

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है और ताजे रुझानों के अनुसार, कांग्रेस आखिरकार अपनी जीत की उम्मीद जता रही है. पिछले दो चुनावों में शून्य का सामना करने के बाद, इस बार पार्टी को सीट मिलने का अनुमान है. खासतौर से, कांग्रेस की बढ़त वर्तमान में बड़ली सीट पर है, जो पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के पास थी.

कांग्रेस की वापसी की उम्मीदें: कांग्रेस ने दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी. वरिष्ठ नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव से पहले कई रैलियां की थीं. हालांकि, कई एग्जिट पोल्स ने कांग्रेस को इस बार भी शून्य सीटों के साथ बाहर करने का अनुमान जताया था, जैसा कि 2013 के बाद से पार्टी की स्थिति रही है.

पिछला चुनाव और वर्तमान स्थिति: 

2013 में कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आठ सीटें जीती थीं और पार्टी को 24.55 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, भाजपा को 33.07 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी (AAP) को 29.49 प्रतिशत वोट मिले थे. भाजपा ने 31 सीटें जीती थीं, लेकिन बहुमत से 5 सीटें कम पाईं. इसके बाद, AAP ने 28 सीटें जीतकर गठबंधन कर सरकार बनाई, हालांकि यह गठबंधन केवल 49 दिन तक चल सका.

AAP और BJP के बीच कड़ी टक्कर: 

इस बार, आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा 1998 के बाद दिल्ली में फिर से सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. ताजे रुझानों के अनुसार, AAP और BJP दोनों ही 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अगर AAP को जीत मिलती है, तो यह पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी और कांग्रेस के 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ेगी.