Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार कमाल का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. इस चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कई बड़े-बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. इसी कड़ी में भाजपा ने दिल्ली की एक सीट पर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, मुस्तफाबाद की सीट से बीजेपी ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन विष्ट आगे चल रहे हैं.
आप के लिए इस बार का चुनाव भूलने जैसा रहा है क्योंकि उनके दिग्गज नेताओं की स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है. ऐसे में अब इस बार भाजपा मुस्लिम बहुल इलाके में भी अच्छा प्रदर्शन कर सभी चौंका दिया है. मुस्तफाबाद में मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं और इस सीट पर भी भाजपा लगातार आगे चल रही है और इसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
इस सीट से बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 14 राउंड की काउंटिंग के बाद 77207 वोट मिल चुके हैं. तो वहीं आप के अदील अहमद खान को अब तक 38307 वोट मिले हैं. इसी के साथ भाजपा लगभग दोगुने अंतर से आगे चल रही है. बीजेपी के इस कारनामे ने हर किसी को चौंका दिया है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आ रहे नतीजों के मुताबिक भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है. इस खबर के लिखे जाने तक भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 22 सीटों पर आगे है. इसके अलावा कांग्रेस का खाता खुलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.