Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Election Results: इलेक्शन कमीशन के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत, जानें आप को कितनी सीटें मिल रही हैं ?

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार भारतीय जनता पार्टी जोरदार वापसी करती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल भाजपा 38 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

X

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार भारतीय जनता पार्टी जोरदार वापसी करती हुई नजर आ रही है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. भारतीय चुनाव आयोग ने भी आंकड़े जारी किए हैं और इसमें भी बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल भाजपा 38 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने अब तक 65 सीटों के रूझान जारी किए हैं और इसमें बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली में 27 सालों का वनवास खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं अरविंद केजरीवाल के लिए ये एक बड़ा झटका है.

Delhi Election

चुनाव आयोग ने दी बीजेपी को बहुमत

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अब तक सामने आए रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 38 और आप को 27 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. इंडिया डेली लाइव के रूझानों में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुकी है.

कांग्रेस का नहीं खुल रहा खाता

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कांग्रेस का खाता खुलता हुई दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले दो चुनाओं में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और इस बार भी उनका सूफड़ा साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. 

दिल्ली में 60 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

इस बार के चुनाव में दिल्ली में 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हालांकि, पिछले चुनाव के मुताबिक इसमें गिरावट आई थी और 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार लगभग 2 प्रतिशत की कम वोटिंग हुई है.