Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी का 27 साल का वनवास खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बार भारतीय जनता पार्टी जोरदार वापसी करती हुई नजर आ रही है. शुरूआती रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. भारतीय चुनाव आयोग ने भी आंकड़े जारी किए हैं और इसमें भी बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल भाजपा 38 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने अब तक 65 सीटों के रूझान जारी किए हैं और इसमें बीजेपी को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है. भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली में 27 सालों का वनवास खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. तो वहीं अरविंद केजरीवाल के लिए ये एक बड़ा झटका है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अब तक सामने आए रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 38 और आप को 27 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. इंडिया डेली लाइव के रूझानों में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुकी है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कांग्रेस का खाता खुलता हुई दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले दो चुनाओं में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और इस बार भी उनका सूफड़ा साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस बार के चुनाव में दिल्ली में 60.42 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. हालांकि, पिछले चुनाव के मुताबिक इसमें गिरावट आई थी और 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में इस बार लगभग 2 प्रतिशत की कम वोटिंग हुई है.